इंग्लैंड की ओर बढ़ रहा ‘बॉम्ब साइक्लोन’

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 02:45 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के साथ ‘‘बॉम्ब चक्रवात’’ ने अमेरिका के पूर्वी तट पर तबाही मचाई हुई है। नेशनल वेदर र्सिवस के अनुसार बहुत कम तापमान और ठंडी हवाएं सप्ताहांत पर भी अमेरिका के पूर्वी हिस्से में कहर बरपाएंगी। वहीं अमेरिका से शुरू होकर ये साइक्लोन बम और तेज गति से यूरोपीय देशों जार्जिया, साउथ कैरोलिना होते हुए नार्थ इंग्लैंड पहुंचेगा जहां इसका रौद्र रुप देखने को मिलेगा। नार्थ इंग्लैंड के शहर बोस्टन में प्रशासन अभी से इस साइक्लोन बम से निपटने की तैयारियों में जुट गया है।

बता दें कि ‘‘बॉम्ब साइक्लोन’’ या ‘‘बॉम्बोजेनेसिस’’ तब आता है, जब किसी तूफान का बायोमीट्रिक प्रेशर 24 घंटे के भीतर 24 मिलीबार्स से कम हो जाता है। इससे तूफाना काफी ताकतवर हो जाता है। बायोमीट्रिक प्रेशर वातावरण का दबाव होता है और मिलीबार इसे मापने की इकाई है मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी के विजिटिंस साइंटिस्ट जूडा कोहेन ने कहा यह साइक्लोन काफी अनोखा है। इसका प्रेशर बड़ी ही तेजी से कम हो जाता है। ये दबाव कैटेगिरी वन या कैटेगिरी 2 के चक्रवात को टक्कर दे सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News