खौफनाक वीडियोः पंप पर उतरा पैट्रोल भरवाने, अचानक कार सहित बच्चों के उड़ गए परखच्चे

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 05:23 PM (IST)

सिडनीः पैट्रोल पंप पर हमेशा मोबाइल इस्तेमाल न करने की विशेष चेतावनी लिखी जाती है ताकि लोग हादसों को लेकर सतर्क रहें। लेकिन  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि पेट्रोल पंप पर मोबाइल पर बात करना ही नहीं बल्कि किसी भी तरह का इस्तेमाल जानलेवा हो सकता है।इससे पहले आपने कई वीडियो देखे होंगे जिसमें पेट्रोल पंप पर किसी ने मोबाइल कॉल पिक किया या किसी को फोन लगाया तो जोरदार ब्लास्ट हुआ हो। लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही बात सामने आई है।

एक व्यक्ति फ्यूल स्टेशन पर अपनी कार में पैट्रोल भरवा रहा था और उस कार में उनके बच्चे मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहे थे। बस फिर क्या था उस दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया और कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं पेट्रोल भर रहा शख्स दूर जा गिरा और उसके बाद हिला तक नहीं। विशेषज्ञों का कहना है कि मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन की वजह से पैट्रोल पंप में आग लग सकती है, क्‍योंकि मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन जैसे ही फ्यूल के संपर्क में आता है तो तुरंत आग पकड़ लेता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News