पाकिस्तान के क्वेटा जिला कोर्ट के पास ब्लास्ट, 7 मरे, 40 घायल

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2016 - 05:51 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के क्वेटा जिला कोर्ट के पास आज जबरदस्त ब्लास्ट हुआ, जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस ब्लास्ट में 7 लोगों के मारे जाने और 40 लोगों के घायल होने की खबर कही जा रही है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरजेंसी और बचाव दल घटनास्थल पहुंच चुकी है, वहीं अस्पतालों में इमरजेंसी घोषि‍त कर दी गई है। खबरों की मानें, तो यह धमाका जिला अदालत के निकट खड़ी एक गाड़ी में हुआ है और निशाने पर सुरक्षा बल के जवान थे। 

बलूचिस्तान के गहृ सचिव अकबर दुर्रानी ने कहा, हम अभी यह तय नहीं कर पाए हैं कि यह किसी डिवाइस से किया गया धमाका है या आत्मघाती हमला। घायलों में फ्रंटियर क्रॉप्स  सुरक्षाबल के कई जवान शामिल हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज दूर के इलाकों में भी सुनाई दी। इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News