बिट्रेनः दुकान में विस्फोट, भारतीय मूल के परिवार की हुई थी मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 02:20 PM (IST)

लंदनः लीसेस्टर में एक दुकान में हुए विस्फोट के पीछे पूरे परिसर में पेट्रोल का फैलना था। इस विस्फोट में भारतीय मूल के एक परिवार के सदस्यों सहित 5 लोगों की मौत हुई थी। ब्रिटेन की एक अदालत को सोमवार को यह बताया गया। 

उल्लेखनीय है कि 25 फरवरी की शाम में हुए विस्फोट में जाबका मिनी- सुपरमार्कीट और ऊपर स्थित एक फ्लैट पूरी तरह ध्वस्त हो गए। इस हादसे में मॉरिशस से ब्रिटेन गये रघुबीर परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

आगजनी और हत्या के लिए आरोपिततीन लोग लीसेस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए। उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। वे तीन अप्रैल को लीसेस्टर क्राउन अदालत में पेश होंगे। दुकान के मालिक अरम कुर्द(33), हावकर हसन(32) और अरकान अली(37) को आरोपित किया गया है। अभियोजन पक्ष के वकील जोई ली ने अदालत में कहा, ‘‘ यह साबित हो चुका है कि पेट्रोल के कारण विस्फोट हुआ और पेट्रोल दुकान से फैला था।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News