ऑस्ट्रेलिया: सांसद बने रह सकते हैं उप प्रधानमंत्री

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 11:36 AM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के उच्च न्यायालय ने कहा है कि दोहरी नागरिकता को लेकर जांच के घेरे में आए उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस संसद में सांसद बने रह सकते हैं। जॉयस ने यह खुलासा किया था कि वह संसद की सदस्यता के लिए अयोग्य हो सकते हैं क्योंकि उनके पास न्यूजीलैंड की भी नागरिकता है। उपप्रधानंमत्री अगर अयोग्य पाए जाते हैं तो प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल संसद में अपना बहुमत खो देंगे।

उप प्रधानमंत्री जॉयस उन सात राजनीतिज्ञों में से एक है, जिनकी संसद में बैठने की योग्यता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इन सात नेताओं के बारे में हाल ही में पता चला था कि उनके पास दोहरी नागरिकता है जो आस्ट्रेलिया के संविधान का उल्लंघन है। जॉयस का मामला सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि वह निचले सदन में बैठते है जहां प्रधानमंत्री टर्नबुल का लिबरल-राष्ट्रीय गठबंधन का एक सीट पर बहुमत है। जॉयस को अब अपनी सीट बचाने और सरकार को बहुमत दिलाने के लिए उप-चुनाव लडऩा होगा।  गौरतलब है कि सात सांसदों ने स्वीकार किया था पिछले साल चुनाव के समय उनके पास दोहरी नागरिकता थी। लेकिन सरकार का तर्क है कि उनमें तीन जो कैबिनेट के सदस्य हैं, इस बात से अंजान थे कि उन्होंने उस संवैधानिक नियमों का उल्लंघन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News