वेतन में असमानता पर संपादिका ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 12:35 PM (IST)

बीजिंगः चीन में एक संपादिका ने संस्थान में पुरुष और महिला कर्मचारियों के बीच वेतन असमानता के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर में वेतन संबंधी कल्चर को रहस्यमय और अवैध बताया। 

एक ओपन लेटर में  संपादक कैरी ग्रेसी  ने कहा कि जब से यह खुलासा हुआ है कि 1,50,000 पाउंड से ज्यादा कमाने वाले संस्थान के दो तिहाई दिग्गज पुरुष हैं, तब से बीबीसी भरोसे लायक नहीं है।

ग्रेसी ने कहा कि पिछले हफ्ते उन्होंने कॉरपोरेशन के पेइचिंग ब्यूरो के एडिटर के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी, लेकिन टीवी न्यूज रूम में वह अपने पहले वाले पद पर लौटेंगी, जहां उन्हें उम्मीद है कि समान वेतन दिया जाएगा। ग्रेसी 30 वर्षों से ज्यादा समय से बीबीसी के साथ हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News