बहरीन: 5 शिया प्रदर्शनकारियों की पुलिस कार्रवाई में मौत(Pics)

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 01:54 PM (IST)

मनामा: बहरीन में देश के प्रमुख शिया धार्मिक गुरु अयातुल्ला ईसा अहमद कासिम के समर्थकों पर पुलिस की गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय ने इस घटना की जानकारी दी है। 


जानकारी मुताबिक, मनामा की राजधानी दुराज में शिया समर्थक ईसा कासिम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का विरोध कर रहे थे तभी पुलिस की गोलीबारी में 5 शियाओं की मौत हो गई, जिसके बाद हिंसा भड़क गई । जबकि पुलिस ने 280 से ज्यादा समर्थकों को हिरासत में लिया है । बता दें कि ईसा कासिम के समर्थक बीते 11 महीने से दुराज स्थित उनके घर के बाहर धरने पर बैठे हैं । कासिम को हिंसात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में 21 मई को एक साल के निलंबित कारावास और 256000 जुर्माने की सजा सुनाई गई है ।

 
ऊधर बहरीन मंत्रालय के मुताबिक, शिया धार्मिक गुरु अयातुल्ला ईसा के सपोर्टर्स ने प्रदर्शन के दौरान घातक हथियारों से पुलिस पर हमला किया । बहरीन मंत्रालय ने यह भी दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों में जेल से भागे आतंकी भी शामिल थे । इसके चलते पुलिस को गोली चलानी पड़ी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News