शरीर के बाहर आंतडिय़ोंं के साथ पैदा हुई थी यह बच्ची, मां ने शेयर की फोटो

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 06:58 PM (IST)

लंदन: मां बनना सबसे बड़ा सुख होता है और मां की सिर्फ एक ही ख्वाहिश होती है कि उसका बच्चा तंदरुस्त और खुश रहे, लेकिन उस मां पर क्या बीतेगी जिसका बच्चा परेशानी में पैदा हो। उसके बाद भी बच्चा शारीरिक विकार के साथ पैदा हो तो जिंदगी मुश्किल हो जाती है। एक मां ने अपनी बच्ची की तस्वीर शेयर की, जिस की आंतडिय़ां शरीर के बाहर थी।

ऐवा रोज नाइंटेंगल शरीर के बाहर मौजूद आतंडिय़ों के साथ पैदा हुई थी। डॉक्टरों ने  इस बारे में बताया कि ऐवा गैस्ट्रोसाइसिस नामक एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसकी की वजह से उसके शरीर में एबडोमीनल वॉल्व पूरी तरह विकसित नहीं सका। 3000 बच्चों में एक को ऐसी बीमारी होती है। किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने के लिए उस की आंतडिय़ों को पॉलीथीन में लपेट कर रखा गया।

बच्ची की मां ने उसके पैदा होने के कुछ मिनट बाद ही तस्वीर शेयर की थी। सात हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहने और तीन घण्टे के ऑपेरेशन के बाद अब वह घर पहुंच गई है। और अब वह पहले से बेहतर स्थित में है। उसको ऑक्सीजन दी जा रही है, उसके बालों को काट दिया गया है। बतााया जा रहा है कि ऐवा रोज का जन्म 21 मई को हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News