फिलीपींस की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया हाथ

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 12:43 PM (IST)

सिडनी: इस्लामिक आतंकवादियों से लड़ रहे फिलीपींस की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया दो सैन्य निगरानी विमान भेजेगा। ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री मैरिस पायने ने कहा,फिलीपींस सरकार ने अपने सशस्त्र बलों को निगरानी सहायता प्रदान करने के लिए दो ऑस्ट्रेलियाई एपी-3 सी ओरियन विमान की ऑस्ट्रेलिया की पेशकश को स्वीकार कर लिया है। 


फिलीपींस के दक्षिण-पूर्व मारावी में सुरक्षा बलों और बीआईएफएफ आतंकवादियों के बीच 23 मई से संघर्ष जारी है। सुरक्षा बलों ने मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ)से वैचारिक मतभेदों के कारण अलग हुए बीआईएफएफ को फिलीपींस का एक विद्रोही समूह करार दिया है। बीआईएफएफ आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थक है।

पायने ने कहा, आईएस और विदेशी लड़ाकों से इस क्षेत्र को आतंकवाद के खतरे को देखते हुए यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के हित में है । आधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक मारावी पर कब्जे को लेकर चल रही संघर्ष में अब तब 369 लोगों की मौत हो गई। अमरीका ने भी इस शहर के पास सैनिकों को तैनात किया है, हालांकि वे वहां नहीं लड़ रहे हैं लेकिन संघर्ष में फिलीपींस की सहायता के लिए एक पी-3 निगरानी विमान भी प्रदान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News