आस्ट्रेलिया का सीरिया में सैन्य हवाई अभियान शुरू

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 04:58 PM (IST)

सिडनीः अमरीकी सेनाआें द्वारा सीरिया पर किए गए हवाई हमलों के बाद अब आस्ट्रेलिया ने भी आज वहां पर सैन्य हवाई अभियान शुरू कर दिया। कैनबरा में मंगलवार को अस्थायी तौर पर उड़ाने स्थगित कर दी गईं जिससे अमरीका और रूस के आपसी संबधों में भी खटास बढ़ गई। इसके बाद चेतावनी जारी की गई कि अब सीरिया में ये गठबंधन संभावित हवाई हमले शुरू करेगा। 

मॉस्को ने इस घटना से नाराज होकर वॉशिंगटन के साथ एक सैन्य हॉटलाइन को भी रोक दिया जिसका उद्देश्य सीरिया के भीड़भाड़ वाले इलाकों में हवाई संपर्क को खत्म कर टकराव रोकना था। आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया गठबंधन को सामरिक जोखिम का आकलन कराने के लिए एक एहतियाती कदम था। उन्होंने बताया यह कदम स्थगन के बाद उठाया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News