आतंकवाद से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया में एेतिहासिक परिवर्तन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 04:02 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू खुफिया सेवा, सीमा बल और राष्ट्रीय पुलिस सहित अपनी सुरक्षा एजेंसियों का संयोजन कर एक विशेष मंत्रालय का गठन किया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने यह जानकारी देते हुए आतंकवाद से निपटने के लिए इसे एक ‘ऐतिहासिक परिवर्तन’ करार दिया।

गृह मामलों के इस नए मंत्रालय का संचालन आव्रजन मंत्री पीटर डटन द्वारा किया जाएगा।इस मंत्रालय का गठन ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के तर्ज पर किया गया है।कैनबरा में प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा, ‘मैं 40 वर्षों से ज्यादा समय में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा और घरेलू सुरक्षा प्रबंधों में सबसे अहम सुधारों और उनके निरीक्षण की घोषणा कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘हम अपने खुफिया तंत्र एवं राष्ट्रीय सुरक्षा समुदाय के सर्वश्रेष्ठ तत्वों को अपना रहे हैं और उन्हें बेहतर बना रहे हैं। जैसे आतंकवादी अपने तरीके विकसित कर रहे हैं, वैसे ही हमें अपनी प्रतिक्रियाओं को विकास करना होगा।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News