उत्तरी सिनाई में पुलिस नाके पर हमला, 5 आतंकवादी और 2 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 09:15 PM (IST)

काहिरा: मिस्र के आतंकवाद और अशांत प्रभावित उत्तरी सिनाई प्रांत में बुधवार को एक पुलिस चौकी को आत्मघाती हमले से उड़ाने की नाकाम कोशिश करने वाले पांच आतंकवादी पुलिस के साथ मुठभेड में मारे गए। इस दौरान दो सैनिक भी शहीद हो गए। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्षेत्र में झड़पों के बाद फरार कुछ आतंकवादियों की तलाश की जा रही थी और इसी पुलिस चौकी पर कुछ जवान तैनात थे। 

इसी दौरान कुछ लोग वहां आए और उनमें से एक ने अपने शरीर से बंधे विस्फोटकों को उड़ाने की कोशिश की लेकिन इसमें वह नाकाम हो गया लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने तुरंत गोलीबारी की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में पांच आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक भी शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है और न ही किसी आतंकवादी संगठन ने इनके बारे में कोई स्वीकारोक्ति की है। हाल ही के महीनों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच झड़पों में सैंकड़ों सैनिक और पुलिसकर्मी मारे जा चुके है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News