राफेल सौदे को हरी झंडी, 36 लड़ाकू विमान खरीदेगा भारत!

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2015 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्‍ली: फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय के खरीद परिषद से हरी झंडी मिल गई है। अब जल्‍द ही 36 राफेल विमान खरीद की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। लड़ाकू विमान खरीदने की दिशा में हुई प्रगति पर खरीद परिषद ने संतोष जाहिर किया है। उनका मानना है कि भारत और फ्रांस के बीच सरकार के स्‍तर पर समझौते पर जल्‍द हस्‍ताक्षर हो सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्‍यक्षता में रक्षा मंत्रालय के खरीद परिषद की बैठक हुई। इस बैठक में जहां 7 हजार करोड़ के 48 एमआई 17वीं 5 रूसी हेलीकॉप्‍टरों की खरीद को मंजूरी दी गई वहीं 4700 करोड़ की देशी आकाश मिसाइलों की खरीद का प्रस्‍ताव भी था। इसके अलावा नौसेना के लिए 8 चेतक हेलीकॉप्‍टरों की खरीदी को भी मंजूरी दी गई, लेकिन 80 हजार करोड़ के पनडुब्‍बी खरीद प्रस्‍तावों पर निर्णय नहीं हो पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News