बर्फ जमने से हुई एयर एशिया की फ्लाइट क्रैश!

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2015 - 05:46 PM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि एयर एशिया की फ्लाइट 8501 के क्रैश होने का कारण खराब मौसम भी हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि यह दुर्घटना ‘आइसिंग’ की वजह से हुई थी। दरअसल, पिछले रविवार को एयर एशिया की एयरबस ए 320-200 इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर सुराबाया से सिंगापुर जाते वक्त क्रैश हो गई थी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि प्लेन किस वजह से क्रैश हुआ। 

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एजेंसी बीएमकेजी ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में आशंका जताई कि जिस वक्त प्लेन गिरा, वह तूफानी बादलों के बीच से उड़ रहा था। जबकि अब आशंका इस बात की है कि आइसिंग की वजह से होने वाली कूलिंग से इंजन को नुकसान पहुंचा होगा। इस बीच रविवार सुबह एक बार फिर फ्लाइट से बाकी बचे टुकड़ों को खोजने का अभियान शुरू हो गया है। इस हादसे की वजह जानने के लिए फ्लाइट डेटा रेकॉर्डर को खोजा जा रहा है, जिसका मिलना बेहद अहम है। इसके बिना यह हादसा एक रहस्य बनकर रह जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News