मोबाइल पर ज्यादा मैसेज भेजने का शौक पड़ सकता है महंगा

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 06:23 PM (IST)

सिडनीः मोबाइल पर ज्यादा मैसेज भेजने का शौक आपको महंगा पड़ सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार मोबाइल पर टाइपिंग करते रहने से 'स्मार्टफोन थंब' की स्थिति बन सकती है। अंगूठे में आर्थराइटिस जैसे भीषण दर्द की स्थिति को 'स्मार्टफोन थंब' कहा जाता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बीमारी को पहले टेंडिनिटिस के नाम से जाना जाता था। अकसर मजदूरों को यह परेशानी होती है।

इसमें अंगूठे को मोड़ना और सीधा करना बेहद कष्टदायक हो जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि हर साल अंगूठे में ऐसे दर्द की शिकायत करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। वैज्ञानिक पिछले 7 साल से इस समस्या पर अध्ययन कर रहे हैं।  वैज्ञानिक क्रिस्टीन झाओ ने कहा, 'स्मार्टफोन पर मैसेज करते रहना ही नहीं उसे पकड़े रहना भी खतरनाक है।

एक ही स्थिति में स्मार्टफोन को पकड़े रहने से भी अंगूठे में परेशानी हो सकती है।' वैज्ञानिकों ने कहा कि इस स्थिति से बचने के लिए बेहतर होगा कि मैसेज टाइप करने में हर अंगुली का इस्तेमाल हो। बोलकर मैसेज (वॉइस मैसेज) भेजना भी अच्छा विकल्प हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News