4 महीनों से कोमा में थी मां,  फिर हुआ ऐसा चमत्कार जिसपर यकीन करना मुश्किल

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 11:38 AM (IST)

अर्जेंटीना: दुनिया में कई बार ऐसे चमत्कार होते हैं जिनपर मेडिकल साइंस न चाहते हुए भी विश्वास करता है। ऐसा ही एक मामला अर्जेंटीना में देखने को मिला है यहां एक महिला चोट लगने की वजह से कोमा में थी। इसी दौरान वह मां भी बन गई। बच्चे के स्पर्श मात्र से मां कोमा से बाहर आ गई। 

एक भयानक कार एक्‍सीडेंट के चलते हुआ ये हादसा
जानकारी मुताबिक अम‍ीलिया बैनन एक महिला अफसर है। एक दिन वह अपने साथियों के साथ गश्त पर निकली थी, इसी दौरान एक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में अम‍ीलिया को सिर पर चोट लगी और वो कोमा में चली गई। डॉक्टर्स ने बताया की अम‍ीलिया प्रेग्नेंट है। कोमा में जाने के बाद डॉक्‍टर्स को उनकी डिलीवरी की संभावनाएं न के बराबर दिखाई दे रही थीं।

बच्चे का स्पर्श मां को कोमा से बाहर ले आया
इस महिला ने हादसे के 54 दिन बाद कोमा में ही बच्‍चे को जन्म दिया। बच्चे का नाम सेनटीनो रखा गया।  सेनटीनो की मौसी बच्चे को मां के पास हॉस्पिटल लेकर आती थी, इसी दौरान मासूम अपनी मां के साथ खेलता था। बच्चे का स्पर्श मां को कोमा से बाहर ले ही आया। अम‍ीलिया के कोमा से बाहर आते ही घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News