नागरिकता को लेकर एक और ऑस्ट्रेलियाई सांसद का इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 09:30 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में नागरिकता के मुद्दे पर शनिवार को एक और सांसद जॉन एलैक्जेंडर के इस्तीफा देने से प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने का खतरा बढ़ गया है। 

ऑस्ट्रेलिया के संविधान के अनुसार दोहरी नागरिकता रखने वाले व्यक्ति संसद की सदस्यता नहीं पा सकते। इससे पहले गत माह टर्नबुल की गठबंधन सरकार को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में 5 सांसदों को अयोग्य घोषित कर दिया था। अपने पद से इस्तीफा देने वाले कंजर्वेटिव लिबरल पार्टी के सांसद जॉन एलैक्जेंडर ने सिडनी में कहा कि उन्हें नहीं पता कि अब वह ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं अथवा नहीं इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News