इराकी-कुर्दिश संघर्ष में पक्ष नहीं ले रहा अमेरिका: ट्रंप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 02:28 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका स्वतंत्रता चाहने वाले कुर्द और इराकी सरकार के संघर्ष में किसी का पक्ष नहीं लेगा, लेकिन इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों पक्षों के जारी संघर्ष पर निराशा व्यक्त की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों को बताया कि हमें इस बात का अफसोस है कि दोनों पक्षों में संघर्ष हो रहा है। हम दोनों पक्षों में से किसी का भी समर्थन नहीं कर रहे। आप जानते हैं कि कई वर्षों से हमारे कुर्द के साथ अच्छे संबंध रहे हैं और हम इराक के पक्ष में भी रहे हैं। हालांकि, हमें इराक में नहीं जाना चाहिए था, लेकिन हम संघर्ष में किसी पक्ष का समर्थन नहीं कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News