US-ऑस्ट्रेलिया अधिकारियों ने ISIS आतंकियों को लेकर दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 06:27 PM (IST)

सिडनी: अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने आज आगाह किया कि आईएसआईएस के विदेशी लड़ाके पश्चिम एशिया से दक्षिण पूर्व एशिया में वापस जा सकते हैं और अपने देशों में हथियार उठा सकते हैं । यह चेतावनी इस सप्ताहांत में लंदन में हुए आतंकी हमले बाद और फिलीपीन में बढ़ते जिहादी खतरे के बीच आई है। लंदन में हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।  


ऑस्ट्रेलिया की रक्षा मंत्री मैरिस पायने ने कहा कि आईएस के लड़ाके युद्धभूमि के कौशल के साथ, अपनी कठोर विचारधारा के साथ, अपने गुस्से और निराशा के साथ वापस लौट सकते हैं और हमें इस बारे में बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। वह ऑस्ट्रेलिया-अमरीका मंत्रिमंडलीय सम्मेलन में बोल रही थी जिसमें पेंटागन के प्रमुख जिम मैटिस, अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और ऑस्ट्रेलिया के उनके समकक्ष जूली बिशप हिस्सा लिया है। लंदन पर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए मैटिस ने कहा,‘‘हम एकजुट हैं... हम संकल्प अपने पर और अपने उस शत्रु के खिलाफ एकजुट हैं जो हमें आहत करना चाहता है, वे हमें डरा सकते हैं। हम डरने वाले नहीं है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News