आसानी से समुद्री यात्रा कर सकती हैं मकड़ियां

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 06:22 PM (IST)

सिडनीः आज तक लोगों को सिर्फ ये पता है कि मकड़ियां दीवार पर ही चढ़ती है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मकड़ियां पानी पर भी आसानी से चल सकती हैं। हाल ही में मकड़ियों पर हुए एक रिसर्च में यह बात सामने आई है। शोधकर्ता डॉ. सारा गुडेकर के मुताबिक मकड़ियों को पानी में डूबने से बचने के कई तरीके आते हैं। मकड़ियां पानी से बचने के लिए नाव के पाल की तरह अपने पैर उठा लेती हैं और खुद को बचा लेती है।

उनके मुताबिक पानी में अपना संतुलन बनाने के लिए मकड़ी जाल भी बनाती है। वैसे लोगों को अब तक यही पता था कि पानी मकड़ियों के लिए खतरनाक है। लोग अपने घरों से मकड़ी को भगाने के लिए उस पर पानी डालते हैं। लेकिन आपने कभी गौर किया हो कि मकड़ी अगर पानी में गिर गई तो उनका बचना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन इस रिसर्च में इस बात का खुलासा हो गया है कि मकड़ियां भी समुद्री यात्रा आसानी से कर सकती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News