धरती या शुक्र ग्रह से टकरा सकती है एलन मस्क की कार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 07:47 AM (IST)

टोरंटो (प.स.): टेस्ला कंपनी के सी.ई.ओ. एलन मस्क की कार जिसे हाल ही में स्पेसएक्स रॉकेट की परीक्षण उड़ान के एक हिस्से के तौर पर अंतरिक्ष में भेजा गया था, वह अंतत: धरती या शुक्र ग्रह से टकरा जाएगी। वैज्ञानिकों ने ऐसा दावा किया है। कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के असिस्टैंट प्रो. हेन्नो रीन ने कहा, ‘‘यह धरती या शुक्र ग्रह से टकरा सकती है लेकिन इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा होने की आशंका अगले 10 लाख सालों में भी बहुत कम है।’’


इस कार को 6 फरवरी को स्पेसएक्स के फाल्कन हैवी परीक्षण उड़ान के लिए पेलोड के तौर पर भेजा गया था। पेलोड अंतरिक्ष यान के उड़ान भरने के लिए उसके द्वारा उठाया जाने वाला जरूरी भार है। रॉकेट परीक्षण उड़ानों में आमतौर पर डमी पेलोड को भेजा जाता है लेकिन स्पेसएक्स के आविष्कारक ने इसकी बजाए अपनी निजी कार टेस्ला रोडस्टर को भेजा था। इस कार में किसी तरह का वैज्ञानिक उपकरण नहीं रखा गया था और इसे अब धरती के समीप की वस्तु के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। नासा की जैट प्रोपल्शन लैबोरेटरी इस पर नजर रख रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News