वीडियो में देखें, कैसे वॉशिंग मशीन की तरह हिलने लगा विमान

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 06:57 PM (IST)

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जा रहे एक एयर एशिया विमान को इंजन में आई तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। दरअसल, यह विमान बीच हवा में अचानक किसी वॉशिंग मशीन की तरह हिलने लगा और विमान में सवार यात्री घबरा गए और चिल्लाने लगे।


एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी दी, जिसके बाद विमान को वापस बुलाना पड़ा। हालांकि प्रवक्ता ने उस तकनीकी समस्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जिसके कारण विमान में ऐसे हालात पैदा हुए। इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई कि विमान में कितने यात्री सवार थे। 


विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि मैं इतना ज्यादा डरा हुआ था कि जोर-जोर से चिल्ला रहा था। वहां मेरे अलावा कई और लोग भी चिल्ला रहे थे, लेकिन हममें से कोई भी उस वक्त कुछ करने की हालत में नहीं था। हमने बस कैप्टन पर भरोसा किया और ईश्वर से प्रार्थना की। केबिन क्रू के चेहरे का रिऐक्शन देखकर लग रहा था कि यह वाकई में एक बड़ी समस्या थी। जब विमान लैंड कर गया तो हम सब खुशी के मारे चिल्ला उठे।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News