ब्रिटेन के बाद कोई और देश नहीं छोड़ेगा ई.यू.

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 06:13 PM (IST)

बर्लिनः यूरोपियन आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जुंकर ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन (ई.यू.) से हटने के बाद और कोई देश इससे अलग नहीं होगा। 

जुंकर ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि ब्रिटेन के बाद से अब और कोई देश इससे अलग नहीं होगा। उन्होंने कहा, ब्रिटेन के बाद अब सभी देशों को यह अहसास हो गया है कि ई.यू. से अलग होना उनके हित में नहीं है। ई.यू. की अगले सप्ताह इटली की राजधानी रोम में बैठक होना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में और भी देश इससे जुड़ेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News