ICJ का फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ ऐसे की पाक की ''खिंचाई''

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट के रोक लगाने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन तुरंत आ गए।

जाधव की फांसी पर रोक के बाद ट्विटर पर लोगों ने पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया। ट्विटर पर किसी ने कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट में भी पकिस्तान की हार हो गई, तो किसी ने अजीबोगरीब तस्वीरें लगाकर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया। 


गौरतलब है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में गुरुवार को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत मिली। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी। मौत की सजा के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च न्यायिक संस्था में भारत के पक्ष को मजबूती देते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए ‘सभी आवश्यक कदम उठाए’ कि उसके(अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय) द्वारा अंतिम फैसला सुनाए जाने तक जाधव को फांसी न दी जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News