अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 22 पुलिस कर्मियों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 10:12 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्वी कंधार प्रांत में तालिबानी आतंकी रात में करीब 15 सुरक्षा चौकियों में घुस गए और कुल 22 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी। कार्यकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मतीउल्लाह हेलाल ने कहा कि सोमवार रात को विद्रोही सुरक्षा चौकियों में घुस गए। इस घटना में 15 पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं।

हेलाल ने कहा कि ये हमले मेवांद और जहेरी जिलों में हुए। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 45 तालिबानी आतंकी भी मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए। हालांकि तालिबान की ओर से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं मिली है। तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ा दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News