पाक सेना हर हमले के जवाब को तैयारः बाजवा

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 12:29 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि जिम्मेदारियों से बचकर और दूसरों पर आरोप लगाकर आतंकवाद को नहीं हराया जा सकता, लेकिन इलाके में "कुछ प्लेयर्स" ऐसा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उनका इशारा भारत और अफगानिस्तान की तरफ था। बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जोरदार जंग छेड़ेगा और सेना की ओर से इस वक्त चलाए जा रहे राद-उल-फसाद ऑपरेशन से इस समस्या का खात्मा कर देगा। 

56 साल के बाजवा यहां नैशनल डिफैंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) में नैशनल सिक्योरिटी एंड वॉर कोर्स में हिस्सा लेने वालों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्हाेंने कहा कि आतंकवाद का कोई दीन, मजहब, इलाका या तबका नहीं होता।  गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान अपने-अपने इलाकों में हुए आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पाक पर आतंकी गुटों की मदद करने का आरोप लगाते रहे हैं। देश की सुरक्षा के सामने अंदरूनी और बाहरी चुनौतियों पर बाजवा ने कहा कि खतरे से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर रिस्पाॅन्स जरूरी है।  उन्होंने कहा कि पाक सेना  हर हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News