चुनावों तक अब्बासी को प्रधानमंत्री रहना चाहिए: शरीफ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 06:38 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि वह चाहते हैं कि शाहिद खाकन अब्बासी पीएमएल-एन सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहें। पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने शरीफ को अयोग्य ठहराया था।


इस फैसले के बाद 67 वर्षीय शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब्बासी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। शरीफ ने पहले घोषणा की थी कि अब्बासी को तब तक अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा जबतक उनके भाई शहबाज प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद के सदस्य निर्वाचित नहीं हो जाते।

पीएमएल-एन में सूत्रों के मुताबिक, हालांकि उन्हें अपने फैसले की फिर से समीक्षा करनी पड़ी क्योंकि उन्हें डर था कि मुख्यमंत्री के तौर पर शहबाज की गैरमौजूदगी से पंजाब में समस्या होगी जो कि देश का पावर हाऊस है। शरीफ ने यहां पंजाब हाऊस में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(पीएमएल-एन)के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए कहा,‘‘यह मेरी इच्छा है कि शाहिद खाकन अब्बासी कार्यकाल के अंत तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहें।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News