तिब्बत के सर्वाधिक पवित्र बौद्ध मंदिर में लगी आग

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 10:33 PM (IST)

बीजिंग: तिब्बत में सर्वाधिक पवित्र बौद्ध मंदिर जोखांग मॉनस्टरी में भीषण आग लग गई। जोखांग मंदिर को कोइकांग मॉनस्टरी के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल है। 

चीन के सरकारी दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत की प्रांतीय राजधानी ल्हासा स्थित जोखांग मंदिर में शनिवार शाम आग लग गई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इस संक्षिप्त रिपोर्ट में घटना की विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा गया कि दमकल विभाग के कर्मियोंने आग पर काबू पा लिया।

जोखांग मंदिर तिब्बतियों का सबसे पवित्र एवं अहम मंदिर माना जाता है। मंदिर के वास्तुकला की शैली भारतीय विहार डिजाइन, तिब्बत एवं नेपाली डिजाइन का मिलाजुला स्वरूप है। यह मंदिर तिब्बत और चीन एवं दुनिया के कई हिस्सों से सैकड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News