पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए 937 वेब एड्रेस पर रोक

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 10:42 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस्तेमाल को रोकने की कवायद के तहत 937 वेब एड्रेस और 10 वेबसाइटों को रोक दिया। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2014 में पेशावर स्कूल हमले के बाद देश में आतंकवाद के सफाए के लिए 2015 की शुरुआत में बनाई गई राष्ट्रीय कार्ययोजना (एनएपी) के तहत यह कार्रवाई की।

हमले में करीब 150 लोग मारे गए थे जिसमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे। ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, इस साल अप्रैल में देश भर में अध्ययन कराया गया। इससे पता चला कि पाकिस्तान के 64 प्रतिबंधित संगठनों में 41 की मौजूदगी सैकड़ों पेज, समूह और निजी यूजर प्रोफाइल के रूप में फेसबुक पर मौजूद है।

सरकार ने आतंकी गतिविधियों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कुल 9.83 करोड़ सिम को भी प्रतिबंधित कर दिया। सिम कार्ड जारी करने के लिए बायोमीट्रिक सत्यापन प्रणाली की भी शुरुआत की गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News