नासा की वैबसाइट विजिट का बना रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 12:26 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा की वेबसाइटों को सूर्यग्रहण के दिन 9 करोड़ लोगों ने देखा जो एक रिकॉर्ड है। नासा के अनुसार इंटरनेट के इतिहास में हाल के दिनों में हुई यह एक बड़ी घटना है।

नासा ने अनुमान लगाया था कि सूर्यग्रहण के दिन तकरीबन चार करोड़ लोग नासा की वैबसाइट विजिट कर सकते हैं लेकिन यह संख्या दोगुनी हो गई। नासा के फेसबुक पेज पर ही सूर्यग्रहण से पहले और बाद में लगभग 2.7 करोड़ नए यूजर गए।

नासा की मुख्य वैबसाइट पर 1.2 करोड़ नए यूजर आए थे। 20 से 30 लाख वे यूजर थे जो सूर्यग्रहण को नासा की वेबसाइट पर लाइव देख रहे थे। सूर्यग्रहण के दिन गत 21 अगस्त को इंटरनेट से ऑनलाइन देखे जाने वाले जितने भी कार्यक्रम थे, जैसे खेल, समाचार व मनोरंजन चैनल, नासा ने सबको पीछे छोड़ दिया। अमेरिका में अगला सूर्यग्रहण 2024 में देखा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News