मैनचेस्टर आतंकी हमले का सबसे पहला शिकार बनी 8 साल की बच्ची(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 02:16 PM (IST)

लंदन: मैनचेस्टर में हुए ब्लास्ट में एक बच्चे सहित 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 59 से ज्यादा लोग इसमें घायल हो गए । 


मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, ब्लास्ट में घायल हुए जिन 59 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, उनमें 16 साल से कम उम्र के 12 बच्चे हैं। मारे गए 22 लोगों में भी कई बच्चे शामिल हैं । मृतकों में 8 साल की एक बच्ची भी शामिल है। 8 साल की सैफी राउजेज को इस विस्फोट की पहली शिकार बताया जा रहा है।


मैनचेस्टर रॉयल अस्पताल के एक डॉक्टर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि घायल माता-पिता अपना इलाज करवाने से इंकार कर रहे हैं, ताकि वे अपने घायल बच्चों की स्थिति पर नजर रख सकें। अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पहुंचे लोग खुद से पहले अपने बच्चों का इलाज करवाना चाहते हैं। माता-पिता अपने इलाज से पहले अपने बच्चों का इलाज करने की अपील कर रहे हैं। जबतक घायल माता-पिता को डॉक्टरों से यह आश्वासन नहीं मिल रहा कि उनके बच्चे एकदम ठीक हैं, तब तक वे अपना इलाज करवाने से इंकार कर रहे हैं। 
 
ऊधर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीसा मे ने और हमलों की आशंका जताई है। इसके बाद कई जगह सेना की तैनाती भी की गई है। खतरे की आशंका को देखते हुए इसके स्तर को सीवियर से क्रिटिकल कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News