डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ रखा 65 करोड़ का ईनाम

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 04:35 PM (IST)

वाशिंगटन: जैसा कि आप जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे मतभेद के कारण अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर विवादों में है। वहीं अमेरिका में भी उनके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। अमेरिकी मैगजीन हसलर के फाउंडर लैरी फ्लिंट ने राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए सबूत देनेवालों को 1 करोड़ डॉलर यानी लगभग 65 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। रविवार को अमेरिका के एक स्थानीय अखबार में ये विज्ञापन छापा गया था। हालांकि इस विज्ञापन के बाद लैरी फ्लिंट का ट्विटर ट्रेंड बढ़ गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अमेरीकी ने अपने राष्ट्रपति को हटाने के लिए इस तरह का विज्ञापन दिया हो।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार, लैरी फ्लिंट ने यह विज्ञापन वॉशिंगटन पोस्ट में पब्लिश किया है। लैरी फ्लिंट ने इस विज्ञापन की वजह बताते हुए कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग लगाया जाना चाहिए। उन्होंने ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रूसी एजेंट्स ने मिलकर चुनावों को प्रभावित करने का काम किया था। हालांकि, फ्लिंट ने साथ में यह भी कहा, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, राजनेताओं के खिलाफ सूचनाओं को लीक करने वालों को मैं इस प्रकार की नकद पुरस्कार की घोषणाएं कर चुका हूं। फ्लिंट ने विज्ञापन में ट्रंप को देश के राष्ट्रपित के तौर पर मिली तमाम शक्तियों को संभालने के लिए भयानक रूप से अयोग्य बताया है। हालांकि, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाना एक गड़बड़ और विवादास्पद मामला होगा, लेकिन आने वाले तीन साल तो और भी ज्यादा अस्थिर और बदतर है होने वाले हैं। लैरी फ्लिंट ने अपने विज्ञापन की फोटो ट्वीट कर कहा तो मैंने यह करने का निर्णय लिया है, देखते हैं क्या होता है। बता दें कि  लैरी फ्लिंट 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए चुनाव प्रचार भी किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News