पुर्तगाल में आग लगने से अब तक 64 की मौत, जल्द काबू पाने की उम्मीद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 09:13 PM (IST)

लिस्बन: पुर्तगाल में दमकलकर्मी उस भयावह आग को काबू में करने के करीब होने का दावा कर रहे हैं जिसमें 64 लोगों की मौत हो गई। पेड्रोगाआे ग्रांड में तीन दिन से लगी आग को बुझाने के लिए 1000 से ज्यादा दमकलकर्मी लगे हैं और पानी की बौछार करने वाले नौ विमानों को भी लगाया गया है। 

सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने कहा कि उसे मंगलवार तक आग पर काबू पाने की उम्मीद है। हालांकि तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है और तेज हवाओं का खतरा भी बना हुआ है। सोमवार को मृतक संख्या 63 थी और मंगलवार को बढ़कर 64 हो गई। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने शनिवार रात को लगी आग के मामले में जांच का आदेश दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News