5 साल के बच्चे ने की एेसी गलती, पिता की आंखें रह गईं फटी !

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 02:19 PM (IST)

बीजिंग: अभिभावकों को  बच्चों को  घर पर कभी भी गहनों या रुपये के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। हो सकता है कि वे उसे ढूंढ लें और उनको नुकसान पहुंचाएं या नष्ट कर दें।  एेसा एक हादसा चीन में हुआ है। मीडिया के मुताबिक चीन के शैंडोंग प्रांत के क्विंगडाओ में रहने वाले गाव किसी काम से घर से बाहर गए थे।  घर पर उनका 5 साल का बेटा अकेला था। ऐसे में  बेटे ने घर पर पिताके छुपा कर रखे हुए पैसे ढूंढ लिए और 50,000 युआन (लगभग 4 लाख 70 हजार रुपए) के नोटों के  टुकड़े-टुकड़े कर डाले। पिता गाव जब घर वापस लौटा तो बेटे के कारनामे को देखकरउसकी आंखें फटी रह गईं।

पिता आनन-फानन में फटे-हुए नोटों को लेकर नजदीकी बैंक में पहुंचा और बैंक कर्मियों से उन्हें एक्सचेंज करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। गाव ने टेप लगाकर नोटों को जोड़ने की भी कोशिश की लेकिन कुछ तो तीन या चार टुकड़ों में थे जिससे उन्हें जोड़ना आसान नहीं थी। पिता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "इसमें बच्चे का कोई दोष नहीं है।आखिरकार वह अभी बहुत नादान है।" 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News