5 साल की अमरीकी बच्ची ने संस्कृत शब्द से जीती प्रतियोगिता (देखें वीडियो)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 06:08 PM (IST)

वाशिंगटन: हर साल अमरीका में नैशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता होती है। यह एक स्पेलिंग प्रतियोगिता है जिसमें देश विदेश के सभी बच्चे आते हैं ।  पिछले 10 सालों से इस प्रतियोगिता में भारत ने अपनी धाक जमा रहा है लेकिन इस बार इस प्रतियोगिता में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और आपको गर्व भी महसूस होगा। इस बार इस प्रतियोगिता में एक 5 साल की अमरीकी बच्ची ने संस्कृत का एक शब्द बताकर यह प्रतियोगिता जीत ली । हाल ही में शनिवार को ओकलाहोम में यह प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में शामिल हुई 5 साल की एडिथ फुलर ने फाइनल क्वालीफाई किया है।

प्रतियोगिता के अंतिम सवाल में जज उससे ज्ञान की स्पेलिंग पूछता है। एडिथ इस शब्द का ओरिजन पूछती है। उसे बताया गया कि ये शब्द संस्कृत का है। इसके बाद एडिथ इस शब्द का अर्थ पूछती है, उसे बताया जाता है Knowledge। इसके बाद एडिथ ‘ज्ञान’ की स्पेलिंग सही बताती है। जिसके बाद जज ने उसे रीजनल राउंड का विनर घोषित किया। बता दें कि ‘ज्ञान’ संस्कृत का शब्द है  जिसे इंगलिश में ‘Jnana’ लिखते हैं। 5 वर्षीय एडिथ फुलर अमरीका की प्रतिष्ठित नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में अब तक की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी है। एडिथ ने इस प्रतियोगिता में खुद से ज्यादा उम्र के 50 से ज्यादा बच्चों को पीछे छोड़ कर इस प्रतियोगिता को जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News