दुबई अस्पताल में निकाली गई दुनिया की सबसे बड़ी किडनी(Pics)

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: दुबई के एक अस्पताल ने Guinness World Records में अपना नाम दर्ज करवाया है। दरअसल अस्पताल के डाक्टर्स ने दुनिया की सबसे बड़ी किडनी को निकालने का सफल ऑपरेशन कर सफलता हासिल की है।
PunjabKesari

बता दे कि 56 वर्षीय Ahmad Saeed नामक शख्स जो Polycystic Kidney Disease से ग्रस्त था जिसके कारण उसका पेट फूल गया था और किडनी ने काम करना बंद कर दिया था और डाक्टर्स ने उनकी सर्जरी कर उन्हें इससे निजात दिलाई।
PunjabKesari
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुबई सर्जन को उनकी उपलब्धि पर एक आधिकारिक प्रमाण पत्र दिया है। Dr. Fariborz Bagheri जो अस्पताल के Urology Department के मुख्य हेड है उन्हें वीरवार को आधिकारिक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित शख्स की जिस किडनी को निकाला गया है उसका वजन 4.25kg है। वे खुद इतनी बड़ी किडनी को देख हैरान रह गए थे और इस सर्जरी को करने में पूरे 5 घंटे का समय लगा था।
PunjabKesari
बोर्ड के अध्यक्ष और दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण के महानिदेशक Humaid al Qutami ने कहा कि इस रिकॉर्ड को हासिल करने से ये बात साबित होती है कि अस्पताल जटिल सर्जरी करने की क्षमता रखता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News