मैक्सिक ड्रग गैंगवार में 30 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 12:13 PM (IST)

मैक्सिको: मैक्सिको के पश्चिमी तटीय प्रांत मिचोकैन के पहाड़ी इलाकों में कल अलग-अलग ड्रग गिरोहों की आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई । स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सिनालोआ प्रांत में हिंसा की विभिन्न घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा पश्चिमी तटीय प्रांत मिचोआकन में ड्रग गिरोहों के बीच हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि एक घटना गुरेरो प्रांत की सीमा से लगे चुरुमुको नगरपालिका के एक दूरदराज गांव की है जहां हुई गैंगवार गोलीबारी के बाद 8  शव बरामद किए गए हैं। गुरेरो प्रांत मुख्य रूप से अफीम बहुल क्षेत्र है जहां हाल के वर्षों में कई गिरोहों में आपसी रंजिश के तहत हिंसा देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि यहां हिंसा का आलम यह है कि इस वर्ष के शुरू के तीन महीनों में अब तक गैंगवार झड़पों में 338 लोगों की मौत हो चुकी है। यह पिछले वर्ष हुई  हिंसा से 40 फीसदी अधिक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News