एयरबैग में समस्या के चलते ऑस्ट्रेलिया में 23 लाख वाहनों की वापसी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 03:09 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया ने आज 23 लाख वाहनों की अनिवार्य वापसी के लिए कहा गया है इसके पीछे वजह बताई गई है कि  कार ममें लगे तकाता कंपनी के एयरबैगों में खराबी होने की संभावना है। इन बैगों की खराबी से दुनियाभर में 23 मौतें हो चुकी हैं। इन वाहनों में फोर्ड, जीएम होल्डन, मर्सडीज बेंज, टेस्ला, जगुआर, लैंड रोवर, फॉक्सवैगन, ऑडी और स्कोडा के वाहन शामिल है।

सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए इन वाहनों को वापस बुलाने के आदेश दिए हैं। यह संभवत: दुनिया में वाहनों को वापस बुलाने की सबसे बड़ी घटना है। इसके लिए सरकार प्रभावित वाहनों की कंपनियों और उद्योग जगत के हितधारकों से बातचीत कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के सहायक वित्तमंत्री माइकल सुक्कर ने कहा कि इस अनिवार्य वाहन वापसी में करीब 23 लाख वाहनों में एयरबैग को बदला जाना होगा क्योंकि इनमें अभी भी संभावित खराबी वाले एयरबैग हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News