पाकिस्तान में सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 02:57 PM (IST)

इस्लामाबाद :  पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कोयला से भरा ट्रक आज यात्री वैन पर गिर गया। इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।  पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सिंध प्रांत के खैरपुर के थेरी बाईपास के नजदीक हुई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का प्रमुख कारण सुबह का घना कोहरा और लापरवाही से गाड़ी चलाना है।  स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ‘‘ हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य जख्मी हो गए।’’ पुलिस और बचाव अधिकारियों ने कहा कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है। ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने का अंदेशा है।

पुलिस ने कहा कि कोयले से पूरी तरह से भरा हुआ ट्रक वैन को ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रण खो बैठा और उसपर गिर गया। वैन सिंध में रानीपुर से सुक्कर जा रही थी।  घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो जख्मी मुसाफिरों की हालत नाजुक बताई जा रही है।  पाकिस्तान में सड़क हादसे होना आम बात है। अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने, खराब सड़क और गाडिय़ों के कारण होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News