अफगानिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग कैंप पर हमला, 15 की मौत और 40 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 03:57 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्वी हिस्से में पाकिस्तान की सरहद से लगे पकतिया प्रांत की राजधानी गरदीज में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर फिदाई हमलावरों और बंदूकधारियों ने  हमला कर दिया। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक फिदाई बम हमलावर ने प्रशिक्षण केंद्र के नजदीक विस्फोट से भरी अपनी कार को उड़ाया दिया। इससे कई हमलावरों के लिए हमला करने का रास्ता साफ हो गया। हमले में अब तक कुल 15 लोगों की मौत हुई है और 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। तालिबान ने ट्वीट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

बयान के मुताबिक, केंद्र के अंदर बंदूकों से लैस एवं आत्मघाती जैकेट पहने हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह केंद्र पकतिया पुलिस मुख्यालय के करीब स्थित है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि परिसर के पास 2 कारों में विस्फोट हुआ। इस परिसर में राष्ट्रीय पुलिस, सीमा पुलिस और अफगान नेशनल आर्मी का प्रांतीय मुख्यालय भी हैं। पकतिया प्रांतीय परिषद के सदस्य अल्लाह मीर बहराम ने एएफपी को बताया कि बंदूकधारियों का एक समूह परिसर में घुस गया था। मुठभेड़ अभी चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News