ISIS ने 1 लाख से अधिक ईराकी नागरिकों का बना रखा बंधक

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 01:48 PM (IST)

बगदादः संयुक्त राष्ट्र ने खुलासा किया है कि आशंका है कि इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के जेहादियों ने मोसुल के पुराने शहर में एक लाख से अधिक ईराकी नागरिकों को मानव कवच के रूप में बंधक बना रखा हो। 

ईराकी  बल आईएस से मोसुल वापस लेने के लिए लड़ रहे हैं। जेहादी समूह ने इस शहर पर 2014 में कब्जा कर लिया था और अपना बर्बर शासन स्थापित किया था। ईराक में संरा शरणार्थी एजेंसी के प्रतिनिधि ब्रूनो गेड्डो ने कहा कि आईएस मोसुल के बाहर संघर्ष में नागरिकों को पकड़ रहा है और उन्हें अपने कब्जे वाले पुराने शहर में जबरन भेज रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News