अजीबोगरीब बीमारी- न बाल है न दांत, फिर भी बनी मॉडल(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2015 - 05:52 PM (IST)

न्यूयॉर्क: कनेक्टिकट की रहने वाली 27 वर्षीय मेलैनी गेडॉस एक ऐसी मॉडल हैं, जिन्हें एक रेयर जेनेटिक बीमारी है। उन्हें जन्म से ही जेनेटिक डिसऑर्डर एक्टोडर्मल डाइप्लासिया है। इस बीमारी में बालों, रोम, नाखूनों और छोटी हड्डियों का विकास रुक जाता है। जिस कारण अब मेलैनी गंजी हो गए और उसके दांत भी नहीं हैं। उन्हें बाइलिटरल क्लेफ्ट प्लेट और एलोप्सिया भी है, जो बालों की नेचुरल ग्रोथ को रोक देता है।

मेलैनी के एक दोस्त ने इस बीमारी के बावजूद उसे मॉडलिंग में कोशिश करने के लिए तैयार किया। उस ने कहा, तुम अकेली ऐसी व्यक्ति हो, जो सिर्फ अपनी तरह दिखाई देती है और यही तुम्हारे लिए पोटेंशियल है। फिर क्या मेलैनी ने अपने ऊपर होने वाले गंदे कमेंट्स से निपटने के लिए मॉडलिंग करना शुरू किया। 

मेलैनी ने न्यूयॉर्क के प्रैट इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई की है और हमेशा जिंदगी के बारे में बड़ा ही सोचती है। अब जब लोग मेलैनी से उसकी बीमारी के बारे में पूछते हैं तो वह कहती है कि मुझे चिंता नही है। जब लोग बिना पैरों के मैराथन में हिस्सा ले सकते हैं, तो वह बिना दांत के खाना क्यूें नहीं खा सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News