इस स्कूल में आवारा कुत्ते ने काटे 2 विद्यार्थी

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2017 - 09:28 AM (IST)

टिक्कर डिडवीं : हिमाचल प्रदेश में जिला की ग्राम पंचायत धलोट के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल साई के 2 छात्रों को आवारा कुत्ते ने काट लिया। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे जब स्कूल परिसर में पहुंचे तो अचानक एक आवारा कुत्ता स्कूल परिसर में आ धमका और वहां मौजूद 2 बच्चों को काटकर वहां से भाग गया। इस घटना से भयभीत होकर बच्चे इधर-उधर भागने लगे। अध्यापक जब स्कूल पहुंचे तो बच्चों ने अध्यापकों को इसके बारे में सूचित किया। प्राथमिक स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र अरुण कुमार व माध्यमिक स्कूल के 7वीं कक्षा के छात्र नेत्रपाल को अध्यापकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार कर इनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन बच्चों को रैबीज फैलने के डर से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल हमीरपुर ले गए, जहां उनका उपचार कर उन्हें 5-5 टीके लगाकर घर भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News