5 अप्रैल को सेरी चानणी में युनिवर्सिटी के लिए किया जाएगा अनशन

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 04:33 PM (IST)

मंडी : मंडी में खुलने वाली क्लस्टर और मेडीकल युनिवर्सिटी की मांग के लिए सांकेतिक अनशन से आगे बढाते हुए अब हिमाचल बचाओ किसान बचाओ अभियान के सदस्यों ने इन मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन अनशन करने का मन बना लिया है। इसके लिए हिमाचल में बचाओ किसान बचाओ अभियान के सदस्य देश राज शर्मा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन भेजा। देश राज ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी की अनदेखी लगातार करती आ रही है और इसी के चलते अब मंडी में खुलने वाली क्लस्टर युनिवर्सिटी का मामला भी सरकार ने इसी मंशा के तहत लटकाए रखा है। इन्होने प्रदेश सरकार पर खास मंत्रियों के खास इलाकों में इस तरह के बडे संस्थान खोलने का आरोप भी लगाया है।

मांगों को लेकर अनशन
इनका मानना है कि प्रदेश सरकार ने आर्थिक बोझ का हवाला देकर मंडी में प्रस्तावित क्लस्टर युनिवर्सिटी को कहीं और ही खोलने का मन बना लिया है। इसके लिए अब मंडी के सेरी चानणी पर हिमाचल में बचाओ सरकार बचाओ अभियान के सदस्यों ने अगले महिने की 5 अप्रैल से युनिवर्सिटी की मांग को लेकर अनिश्चितकालिन अनशन करने का फैसला लिया है। देशराज के अनुसार इस अनिश्चित अनशन में जिला के विद्यार्थि और उनके अभिभावक भाग लेंगे। देशराज ने बताया कि 5 अप्रैल से शुरू होने वाला अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रदेश सरकार मंडी में क्लस्टर और मेडीकल युनिवर्सिटी खोलने की घोषणा नहीं करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News