करनाल जेल मेें मिले 11 एचआइवी पॉजीटिव, प्रशासन में हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 05:21 PM (IST)

करनाल(विकास मेहला): जिला जेल में हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से लगाए गए कैंप में 11 एचआइवी पॉजीटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जेल प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जेल परिसर में बीते दिनों मेडिकल कैंप लगाया गया था, जिसमें जेल में बंद हजारों बंदियों के टेस्ट किए गए थे। जिसकी रिपोर्ट अाने से पर इस बात का खुलासा हुआ। हालाकि स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की पूरी तरह से पुष्टी नहीं की है। उनका कहना है फाइनल रिपोर्ट को अागे भेज दिया गया है। जैसे ही रिपोर्ट में कुछ अाएगा तो उसके अाधार पर एचआइवी पॉजिटिव केस वाले व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार जेल में इस समय 2500 के करीब कैदी बंद हैं। वहीं इन मामलों के सामने अाने के बाद जेल की व्यवस्था पर शक करना मुश्किल नही है। इस बात की पुष्टी अभी नहीं हो सकी है कि एचआइवी पॉजीटिव केस पहले से थे या जेल में आने के बाद हुए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News