हनीप्रीत के माइग्रेन का इलाज जेल में ही किया जाएगा: जेल प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 08:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): अंबाला जेल प्रशासन ने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर हनीप्रीत के माइग्रेन का इलाज सेंट्रल जेल के अंदर बने अस्पताल में ही किया जाएगा।

हनीप्रीत को जेल प्रशासन किसी भी सूरत में अम्बाला सिविल अस्पताल दाखिल करवाने का जोखिम नही उठा सकता,चाहे कारण हनीप्रीत की पुलिस के समक्ष 38 दिनों तक पुलिस को भगाने वाली कार्यवाही हो या फिर सुरक्षा कारण हों।

हनीप्रीत के स्वास्थ्य की शिकायत के मध्यनजर सिविल हस्पताल के 3 डॉक्टर्स की एक टीम पहले दिन से ही गठित कर दी गईं थी। हरियाणा की पुरानी जेलों में से एक अम्बाला जेल के अंदर बने छोटे से अस्पताल का इस्तेमाल भी समय अनुसार बंधियों व कैदियों के लिए होना एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।

सीमेंट के बने थड़ों पर कम्बल व चादर बिछा सोने की आदत हनीप्रीत को न होने के कारण उन्होंने शरीर मे दर्द की बात भी कही,मगर इसमे डॉक्टर्स व जेल प्रशाशन बिना कोर्ट के आदेशों के कुछ भी कर पाने में हाथ खड़े किए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News