जल्द ही विश्वविद्यालयों के लिए लागू होगा ‘साझा हिन्दी शिक्षण योजना’

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली : देश भर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में जल्द ही ‘साझा हिन्दी शिक्षण योजना’ लागू की जा सकती है क्योंकि इस संबंध में संसदीय समिति की सिफारिशों को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया है। इसके साथ ही बिना हिन्दी विभाग वाले विश्वविद्यालयों से इस विभाग को स्थापित करने को कहा जा सकता है। सभी शैक्षणिक संस्थाआें को न्यूनतम स्तर की हिंदी शिक्षा का स्तर तय करना चाहिए । सके अलावा गैर हिन्दी राज्यों में छात्रों को विश्वविद्यालयों और संस्थाआें को अपना उत्तर लिखने के लिए उनकी मातृ भाषा के विकल्प का उपयोग करने की अनुमति दी जानी चाहिए ।

एेसे कुछ राज्यों में उन्हें हिन्दी में परीक्षा या साक्षात्कार का विकल्प नहीं दिया जाता है। इस पहल का विपक्ष समेत कई वर्गो से आलोचना का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कई वर्ग हिन्दी को थोपने के प्रयास का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंप चुके हैं । राष्ट्रपति आदेश में कहा गया है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्वायत्ता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने कुछ कानून बनाए हैं जिसके तहत कुछ विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थाआें में निर्देश का एकमात्र माध्यम अंग्रेजी है। इसमें कहा गया है कि इस संबंध में देश के सभी हिस्सों में एकरूप नीति का पालन किया जाना चाहिए ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News