English के इन शब्दों को लिखने और बोलने में अक्सर होती है गलतियां

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली : अाज कल हर कोई इंसान इग्लिश बोलने  और लिखने की चाहत रखता हैं। इसके लिए हम बहुत मेहनत भी करते हैं लेकिन फिर भी कई बार हमसे इग्लिश बोलते या लिखते समय अक्सर हमसे ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिनकी तरफ हम ध्यान ही नहीं देते। ये गलतियां उस शब्द की सही जानकारी नहीं होने के चलते होती हैं। हम आपको ऐसे ही कुछ शब्दों और उनके इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं जो इंग्लिश बोलने और लिखने में इस्तेमाल किए जाते हैं। ये है इन शब्दो में अंतर

Its और it’s
Its और it's में अक्सर कई लोग कन्फ्यूज रहते हैं। Its एक possessive pronoun है जैसे my, your, his, ours, yours, theirs। इसका इस्तेमाल भी इन pronoun की तरह ही किया जाता है। उदाहरण- The puppy played with its toy. दूसरी तरफ, It's, it is का contraction है। अगर आप It's से नहीं समझ पा रहे हैं तो आप it is को अलग-अलग लिखकर वाक्य को समझ सकते हैं। It's को एक वाक्य में सब्जेक्ट और हेल्पिंग वर्ब के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उदाहरण- I think it’s going to rain or I think it is going to rain

Whose और Who's
Whose Who का possessive pronoun है, जिसका इस्तेमाल अकसर किसका/किसके के अर्थ में होता है। इसको ऐसे समझा जा सकते है जैसे Whose money did he take? यानी कि उसने किसके पैसे लिए थे?  Who's who is का contraction है। आप Who is को अलग-अलग करके भी इस वाक्य को समझ सकते हैं। who's को एक वाक्य में सब्जेक्ट और हेल्पिंग वर्ब के रूप इस्तेमाल किया जा सकता है। उदाहरण- who's going to clean the house or Who is going to clean the house.

To और Too
To का इस्तेमाल प्री-पोजिशन और नाउन के तौर पर किया जाता है जैसे I am going to the store, We want to help. वहीं, too का मतलब होता है भी। यह also का पर्यायवाची शब्द है। कहीं-कहीं ये एडजेक्टिव और एडवर्ब के पहले आता है, जहां पर इसका इस्‍तेमाल बहुत ज्‍यादा के लिए किया जाता है। जैसे I am too tired या I eat too much. यानी कि मैं बहुत ज्‍यादा थक गया हूं या मैंने बहुत खा लिया है। 

Lose और Loose
Lose एक वर्ब (क्रिया) है जिसका मतलब होता है खोना, गंवाना, पीछे हो जाना, हारना, चूकना, छोड़ना। उदाहरण- I do not wish to lose my money. यानी कि मैं अपने पैसे नहीं गंवाना चाहता।दूसरी तरफ, Loose एक विशेषण है जो किसी की विशेषता बताता है। इसका अर्थ होता है ढीला होना, अव्यवस्थित, कमजोर। उदाहरण- My belt is very loose around my waist. यानी कि मेरी बैल्‍ट कमर से बहुत ढीली है।

Effect और Affect
Effect एक noun है जिसका मतलब है असर या परिणाम। इसका इस्तेमाल किसी भी चीज के परिणाम के बाद की स्थिति बताने के लिए  किया जाता है। उदाहरण The pain medicine had an intimidate effect on my body. यानी कि मेरे शरीर पर दवाई का तुरंत असर हुआ। दूसरी तरफ, Affect एक वर्ब है जिसका मतलब होता है बदलना, प्रभाव डालना। उदाहरण- जैसे Some experts think that video games affect children’s brains negatively. यानी कि कुछ विशेषज्ञों को लगता है कि वीडियो गेम बच्‍चों के दिमाग पर नकारात्‍मक प्रभाव डालता है।

Accept और Except
Accept एक वर्ब है जिसका अर्थ है स्‍वीकार करना, लेना या रिसीव करना, मानना। उदाहरण- I accept the challenge. यानी कि मैं चुनौती स्‍वीकार करता हूं। Except एक प्री-पोजिशन है जिसका मतलब है इसके अलावा, इसके सिवा, छोड़कर, बिना। उदाहरण- Everyone except me decided to go. यानी कि मेरे अलावा सब ने जाने का फैसला किया।

Then और Than
Then एडवर्ब है जिसका मतलब है उस समय, उसके तुरंत बाद और immediately. उदाहरण- I will eat, then I will go. Than का इस्तेमाल comparative adjectives के बाद किया जाता है। उदाहरण- He is taller than me.

Write और Right
Write एक वर्ब है जिसका अर्थ है लिखना। जैसे, I want to write a letter to my mom. Right एक adjective है जिसका अर्थ होता है, सही, दुरुस्त, सटीक। उदाहरण- It’s the right way to do study.

Your और you’re
Your एक possessive pronoun है जिसका मतलब  है तुम्हारा या आपका। उदाहरण- Your work is very exciting. दूसरी तरफ, You’re को आप you are भी लिख सकते हैं। इस एक वाक्य में सब्जेक्ट और हेल्पिंग वर्ब के रूप इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण- You're a good boy या You are a good boy.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News