Apple शब्द को इस्तेमाल करने के है कई तरीके

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्ली : Apple हमारी जिंदगी का ऐसा शब्द है जिसे हमने सबसे पहले सीखा है। मगर क्या आप जानते हैं कि Apple शब्द को और कैसे- कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं। हम आपको बता रहे  Apple शब्द के अलग-अलग मायने और मतलब के बारे में 

To compare 'apples and oranges' 
इसका मतलब है कि दो अलग-अलग चीजों की एक दूसरे से तुलना करना।

The 'apple of (one’s) eye'
किसी का पसंदीदा होना या फिर किसी की आंखों का सितारा होना।

To say that 'the apple never falls far from the tree'
इस कहावत का अर्थ है कि एक शख्स लाख अलग होने के बावजूद अपने माता-पिता जैसा ही रहता है।उसकी आदतें माता-पिता से मिलती हैं।

To be a 'bad apple' or a 'rotten apple'
इसका तात्पर्य खराब व्यक्ति होना है।

'One bad (or rotten) apple spoils the whole bunch (or barrel)'
कहने का तात्पर्य है कि खराब संगत सब-कुछ गुड़ गोबर कर देती है।

'rotten to the core' 
इसका अर्थ है कि मामला जड़ से ही खराब है।

To 'polish (one’s) apple'
कहने का तात्पर्य है कि किसी की चापलूसी करना।

To 'upset the apple cart'
का मतलब है कि पूरे प्लान पर पानी फेर देना। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News