इस स्कूल में अध्यापकों का टोटा, विद्यार्थी हो रहे परेशान

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 03:06 PM (IST)

सिहुंता : भटियात हलके के तहत हाल ही में उच्च पाठशाला से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में अस्तित्व में आए गरनोटा स्कूल में स्टाफ  की कमी होने के चलते बच्चों के भविष्य की अभिभावकों को चिंता सताने लगी है। स्थानीय निवासी बलदेव सिंह, सुनील कुमार, पूर्ण चंद वर्मा, कुलदीप सिंह व पवन कुमार आदि ने बताया कि गरनोटा स्कूल एक प्रवक्ता के सहारे चल रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को विधिवत रूप से स्कूल में दाखिले शुरू हुए थे परंतु आज दिन तक केवल एक प्रवक्ता अंग्रेजी विषय का ही उपलब्ध है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

उन्होंने कहा कि इसी शैक्षणिक सत्र से गरनोटा पाठशाला को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्राप्त हुआ है, जिसके चलते यहां पर अभी तक आर्ट्स जमा-1 की कक्षाएं ही बिठाई गई हैं। अभी तक 35 विद्यार्थियों ने जमा-1 में दाखिला लिया है। इन विद्यार्थियों ने  इतिहास, अंग्रेजी, हिन्दी, राजनीतिक शास्त्र व कम्प्यूटर साइंस विषय में दाखिला लिया है परंतु 5 विषयों में से एक ही विषय का प्रवक्ता पाठशाला में सरकार व विभाग द्वारा तैनात होने के कारण बच्चों के भविष्य पर प्रभाव पड़ रहा है।  उन्होंने विभाग व सरकार से शीघ्र रिक्त पदों को भरने की मांग की है ताकि बच्चों का भविष्य खराब न हो और सिलेबस भी समय पर पूरा हो सके।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News